DESK: बिहार के नालंदा जिले के बिंद बाजार नामक जगह पर गांव के भोले भाले लोगों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है।दरअसल में बड़ी छठ घाट समीप एक घर में सौ से अधिक महिलाएं और पुरुष धर्म परिवर्तन करने के लिए पहुंचे हुए थे।वहीं धर्म परिवर्तन कर अपना धर्म बदलने वाले लोगों का धर्म परिवर्तन कराने से पहले ईसा मसीह के भजन का कार्यक्रम जोरों-शोर से चल रहा था।
आसपास में मौजूद लोगों ने धर्म परिवर्तन का विरोध करते हुए बताया कि बीते दिन कुछ लोगों के तरफ से यहां पर सभा लगाकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी अपने क्षेत्र के मुखिया को दी।फिर उसके बाद वहां के मुखिया उमेश राउत और पुलिस ने सभा स्थल पर पहुंचकर पूरी मामले के बारे में जानकारी लिया। वहीं पुलिस को देखकर कई युवक और अधेड़ उम्र के लोग इधर उधर भागने लगे।मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के लिए कई लोगों को अपने साथ थाना भी ले गई ताकि पूरे तरीके से इस नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल किया जा सकें।आपको बताते चले कि धर्म परिवर्तन करने के लिए पटना जिला के सकसोहरा,लखीसराय समेत दर्जनों गांवों से लोग आए हुए थे।लोगों का आरोप है कि धर्म परिवर्तन करने के लिए बाहर से आए कुछ लोगों के तरफ से पैसा का प्रलोभन भी दिए जा रहा हैं।
सकसोहरा के लाखाचक से आयी सविता देवी, दयानंद यादव रामनगर पटना के घोषवरी से रामप्रवेश यादव लखीसराय के प्रमोद रविदास को झांसा देकर धर्मपरिवर्तन के लिए लाया गया था।वही इस मामले में जांच करने के लिए पटना प्रक्षेत्र के आईजी राकेश राठी बिंद थाना बीते शाम पहुंचे।आईजी राकेश राठी के नेतृत्व में एसडीएम और सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के साथ थाने में बैठक कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की ताकि आगे की कारवाई किया जा सकें ।वहीं आईजी राकेश राठी ने उस जगह पर जाकर जांच की जिस जगह पर धर्मांतरण कराया जा रहा था, हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस के तरफ से कोई ठोस बयान जारी नहीं किया गया है।