उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने को हैं, ऐसे में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और विपक्षी INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकसी चल रही है. इन सब के बीच INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने अपनी सीटों को लेकर दावा किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 सीटों पर अपना दावा कर रही है. इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट भेज दी गई है।अजय राय ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 5 सीटें ऐसी हैं जहां पर सपा के ही विधायकों के सांसद बनने की वजह से चुनाव होगा. इन सीटों पर सपा ही चुनाव लड़ेगी और उसी के प्रत्याशी उतारे जाएंगे लेकिन जो सीटें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कारण खाली हुई हैं उन पर कांग्रेस ने अपना दावा किया है. इन सीटों को लेकर प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय नेतृत्व का भेज दिया गया है. अब राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किन सीटों पर किसको चुनाव लड़ना है.”अजय राय के मुताबिक, बिजनौर की मीरापुर, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवां सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है. इन 5 सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी विधायकों ने इस्तीफा दिया है जिनमें गाजियाबाद, फूलपुर और खैल सीट शामिल हैं. वहीं, मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर में आरएलडी के विधायकों ने इस्तीफा दिया है।