महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सितंबर महीने में राज्य की राजनीति में सीएम बदले जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘देखिए, महाराष्ट्र में जो चल रहा है वो ठीक नहीं चल रहा है. ये सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी क्योंकि सबको सत्ता की भूख है. जल्द ही यहां सीएम की कुर्सी उनके हाथ से जाने वाली है.’ वडेट्टीवार बीते कई दिनों से सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार के मुखिया और डिप्टी सीएम के बीच संबंध सही नहीं होने का इशारा किया है. उन्होंने कहा, सीएम जब डिप्टी सीएम को साथ में खाना खाने के लिए बुलाते हैं तो वो लोग उनके पास नहीं जाते हैं. जिससे साबित होता है कि महाराष्ट्र में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।
महाराष्ट्र की राजनीति में एक गलियारा भले ही राज्य में सीएम बदले जाने के दावे कर रहा हो लेकिन ऐसा सच होते नहीं दिख रहा है क्योंकि देवेंद्र फडणवीस का बयान इसके ठीक उलट है. बीते महीने जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा था तो उन्होंने इसका जवाब विस्तार से दिया था. उन्होंने कहा था,’एनसीपी के अजित दादा से उनके संबंध राजनीतिक हैं तो वहीं शिवसेना प्रमुख और राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे से उनके रिश्ते भावनात्मक हैं और उनको पद से हटाने का सवाल ही नहीं उठता है.’उन्होंने आगे कहा था, ‘राज्य की सबसे बड़ी पार्टी का मुखिया होने के नाते मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ही रहेंगे’. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी से हाथ मिला चुके अजित पवार लगातार अपने चाचा और एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात कर रहे हैं जिस वजह से महाराष्ट्र के विपक्षी दलों में कन्फ्यूजन की स्थिति है।