अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंच तैयार हो चुका है. दो बड़े गठबंधन एनडीए और इंडिया के बीच महामुकाबले में अब कुछ महीने बाकी हैं. दोनों गुट अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे है. इस बीच टाइम्स नाउ के एक ताजा सर्वे के आंकड़े चौंकाने वाले है. सर्वे की मानें तो 2024 आम चुनाव में इंडिया और एनडीए अलायंस के बीच केवल दो फीसदी से कुछ ज्यादा के वोट शेयर का अंतर से हार जीत होने का अनुमान है. जबकि इन 6 राज्यों बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन को 2019 चुनाव के मुकाबले कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिलता दिख रहा है. वहीं एनडीए को यहां नुकसान होने का अनुनाम जताया गया है. इस सर्वे का सैंपल साइज एक लाख 10 हजार से भी ज्यादा का है. करीब 60 फीसदी लोगों से टेलीफोन पर और 40 प्रतिशत लोगों से डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया है।

इन 6 राज्यों की बात करें तो यहां लोकसभा की कुल 198 सीटें है, जिसको लेकर दोनों अलायंस के बीच भिड़ंत होना है. 2019 आम चुनाव में यहां की कुल सीटों में से 163 सीट पर एनडीए जीत हासिल करने में कामयाब रहा था. जबकि इस बार के सर्वे के मुताबिक, इन राज्यों में एनडीए को 120 से 134 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया लगा है. इस लिहाज से देखे तो बीजेपी नीत NDA गठबंधन को यहां करीब 29 से 43 सीटों का नुकसान हो सकता है. जबकि इंडिया को कुछ फायदा तो हो रहा है लेकिन एनडीए के सामने उसका सीट काफी कम है. सर्वे के मुताबिक, विधानसभा चुनावी राज्य राजस्थान में एनडीए को 20 से 22 सीटें, इंडिया गठबंधन को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि वोट शेयर के हिसाब के राजस्थान में एनडीए को 55.20 फीसदी, इंडिया को 35.90 फीसदी और अन्य को 8.90 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीट है, साथ इस राज्य में भी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. सर्वे में एनडीए को 24 से 26 सीटें, इंडिया अलायंस को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 52.90 फीसदी, इंडिया को 39.90 प्रतिशत और अन्य के खाते में 7.20 फीसदी वोट शेयर रहने का अनुमान है. महाराष्ट्र में एनडीए को 28 से 32 सीटें, विपक्ष की इंडिया अलायंस को 15 से 19 सीटें और अन्य को 1 से 2 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि वोट प्रतिशत देखें तो एनडीए को 46.30 फीसदी, इंडिया अलायंस को 41.20 प्रतिशत और वहीं, अन्य को 12.50 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. बिहार में एनडीए का पुराना साथी जेडीयू इस बार इंडिया गठबंधन के साथ है. सर्वे में एनडीए को 22 से 24 सीटें, इंडिया को 16 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर में देखें तो एनडीए को 46.10 फीसदी, इंडिया को 44.20 फीसदी और अन्य को 9.70 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल में एनडीए को 16 से 18 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन को 23 से 27 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे में एनडीए 42.90 फीसदी वोट शेयर, इंडिया को 54.90 प्रतिशत और अन्य को 2.20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि झारखंड में एनडीए को 10 से 12 सीटें, इंडिया को 2 से 4 सीट. वहीं वोट शेयर में एनडीए 52.40 फीसदी, इंडिया को 43.30 प्रतिशत और अन्य को 4.30 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *