पत्रकार एवं लेखक मनोज मिट्टा की नई पुस्तक ‘कास्ट प्राइड’ का लोकार्पण पटना के चैम्बर ऑफ कॉमर्स में किया गया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथों इस पुस्तक का लोकार्पण हुआ। इस दौरान जातीय गणना को लेकर लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जातीय गणना को लेकर बिहार सरकार प्रतिबद्ध है। सामाजिक न्याय हमारे बुनियाद में है। इसे लेकर हम अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में जाति आधारित व्यवस्था में हर संदर्भ की व्याख्या होनी चाहिए।
जातियों का देश में महत्वपूर्ण इतिहास रहा है। जातीय गणना कराने का बिहार सरकार का कदम बेहद सराहनीय है। जब तक समाज के सभी जातियों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का आकलन नहीं हो जाता तब तक लोगों का सर्वांगीन विकास संभव नहीं है। लालू ने कहा कि जातीय गणना का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। ठीक ऐसा ही विरोध मंडल कमिशन की सिफारिशों को लागू कराने के समय हुआ था। इसके बावजूद समाज के पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए संघर्ष जारी रहा। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रति हमेशा से दुर्भावना रहा है। बिहार में हो रहे जातीय गणना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं। यही कारण है कि देश में इसे नहीं कराने का फैसला उन्हें लेना पड़ा।