निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी सामाजिक न्याय नहीं हो सका है. सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना कराया जाना चाहिए. देश में धार्मिक और जातीय शोषण किया जा रहा है. पेपर लीक मामले में चंद्रशेखर ने कहा कि पेपर लीक की वजह से युवाओं को खासा नुकसान हो रहा है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने अग्निवीर योजना को बंद कराए जाने की बात कही।