2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए इंडिया अलायंस के पीएम चेहरे को लेकर बुधवार (1 नवंबर) को कहा, ”चुनकर आने के बाद सब बैठेंगे और डिसाइड (फैसला) करेंगे.”कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सुकमा जिले में चुनावी रैली करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर खरगे ने कहा, ”उन्हें (बीजेपी) जो कहना है, कहने दो, हम 75 सीटों से ज्यादा जीतेंगे, उससे कम नहीं.”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए चुनावी मुद्दा क्या है, इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”किसानों की समस्या दूर करेंगे, विद्यार्थियों के लिए प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मदद करेंगे, महिलाओं को सिलेंडर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *