पटना(बिहार):सूत्रों के मुताबिक बीआरपी बिहार प्रदेश प्रभारी मंडल चीफ सम्राट श्री सुदर्शन वर्मा जी ने यह जानकारी दी है कि बीआरपी प्रदेश अध्यक्ष मंडल का विस्तार बड़े स्केल पर किया जाना है। हर तबके से एक महिला और पुरुष को शामिल किया जाना है ताकि किसी के अधिकारों का हनन न हो।बीआरपी प्रदेश अध्यक्ष मंडल में सम्राट डा अब्दुल वफा जी को शामिल किया गया है। अब बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंडल में एक की जगह दो नाम जुड़ चुके है पहला सम्राट श्री रंजीत यादव जी और दूसरा सम्राट डा अब्दुल वफा जी।

अभी अन्य वर्गों से योग्य प्रतिभाओं को जिम्मेदारी देनी है। ताकि कोई भी तबका राजनीतिक भागीदारी में पीछे न छूट जाय।बीआरपी का नीति सिद्धांत, संरचना और कार्य शैली अन्य पार्टियों से बिल्कुल अलग है। इसमें हर तबके को ऊपर से नीचे तक पूर्ण भागीदारी दी गई है ताकि कोई किसी का शोषण, किसी के साथ अन्याय न कर सके । तभी भारत को फिर से विश्वगुरु और सोने की चिड़िया बनाया जा सकता है।बीआरपी बिहार प्रदेश प्रभारी जी ने योग्य प्रतिभाओं का आवाहन किया है और कहां कि राजनीतिक सभी दरवाजे खुले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *