बीते दिन हुए रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद नालंदा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था। इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।वहीं, इंटरनेट को लेकर नालंदा वासियों के लिए अब एक नया अपडेट आया है।दरअसल में नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि शनिवार यानि कि आज सुबह 9 बजे से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी।रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद हालात को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट पर रोक लगाने का फैसला किया था। लेकिन अब हालात में सुधार आया है।ऐसे में अब प्रशासन ने फैसला किया है कि इंटरनेट को चालू कर दिया जाए।

नालंदा हिंसा को लेकर डीएम ने बताया कि हिंसा मामले में लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तारी जारी है।वहीं, नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि हिंसा मामले में 15 एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है. एसआईटी काम कर रही है।130 गिरफ्तारियां हो गई हैं।हम शांति मार्च निकाल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि बिहारशरीफ की जनता शांति रखेगी।हम पूरी तरह से तैयार है, गश्ती दल लगातार भ्रमण कर रहा है।बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की घटना हुई थी।30 मार्च और 31 मार्च को दोनों कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी जिसके बाद वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई थी और कई लोग इसमें घायल हो गए. इस दौरान शहर का माहौल खराब हो रहा था।

नालंदा में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस उपद्रव में कई लोग घायल हो गए थे।मौत की भी सूचना मिल रही है. इसके बाद से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी।इसके साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. वहीं, इस मुद्दे पर बिहार में इन दिनों जमकर राजनीति भी हो रही है. खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *