नालंदा जिले के बिहारशरीफ क्षेत्र में इंटरेनट सेवा लगातार पिछले एक सप्ताह से प्रशासन ने बंद करवा रखा हैं।लेकिन अब धीरे-धीरे शहर और बाजार का जनजीवन पहले के जैसा सामान्य होते हुए दिख रहा है।जबकि नालंदा जिले के डीएम ने अगले आठ अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश दे रखा हुआ है। आपको बताते चले की डीएम ने आज निर्णय लिया है कि नालंदा जिले में आने वाले 8 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा को बंद करके रखा जाएगा।प्रशासन का मानना है की इंटरनेट सेवा बंद रखने से अफवाहों पर विराम लगेगा और अफवाह वाली खबरें तेजी से नहीं फैलेगी जिससे कि बिहारशरीफ में पूर्णतः शांति व्यवस्था बहाल हो पाएगा।

इसके अलावा, तमाम शिक्षण संस्थान आने वाले अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे।वहीं दूसरे तरफ सब कुछ सामान्य करने के लिए बीते दो दिनों से बिहारशरीफ में निषेधाज्ञा को शिथिल कर समयबद्ध तरीके से दुकानें खोली जा रही हैं।दूसरी तरफ शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में नौ कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स गश्त कर रही है। बिहारशरीफ में धारा 144 के बीच आज हनुमान जयंती भी मनाया जा रहा है। क्योंकि आज इलाके के धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे।पहले से हीं इलाके में तनाव को देखते हुए मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था पहले से हीं किया गया है ताकि कोई परेशानी फिर से उत्पन्न न हो।

पूरे शहर में हरेक जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि शहर में शांति का माहौल कायम रह सके।आपको बता दें कि नालंदा जिले में हनुमान जयंती पर इस बार किसी भी तरह का जुलूस और शोभायात्रा नहीं निकाली जा रही है। इसके लिए प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश भी जारी कर दिया गया है। डीएम के ओर से जारी किया गया आदेश में यह कहा गया है कि सात बजे सुबह से दोपहर तीन बजे तक सभी प्रकार के दुकान खुली रहेंगी।दरअसल में है दोपहर तीन बजे के बाद धारा 144 को लेकर पुलिस प्रशासन की गाड़ी सड़क पर दिखने लगती है।

वहीं एक तरफ बिहार थाना और सोहसराय थाना में उपद्रवी के खिलाफ अब मामला को दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही प्रशासन के तरफ से कई उपद्रवियों को गिरफ्तार कर फिलहाल जेल भेजा जा चुका है।काफी मामला चर्चित होने की वजह से एसआईटी की टीम भी अब गठित कर दी गई है।जो आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले के साथ-साथ बिहार से बाहर भी लगातार छापेमारी कर रही है ताकि उपद्रवी तक पहुंचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *