अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पुण्य तिथि धीरे-धीरे सामने आ रही है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी के अलावा हजारों साधु संतों, भारत के राजनीतिक, फिल्म, उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज लोगों को निमंत्रण दिया गया है। इसी क्रम में दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को भी अब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का आधिकारिक निमंत्रण मिल गया है। मंगलवार को भाजपा नेता अर्जुनमूर्ति समेत RSS के पदाधिकारियों ने अभिनेता रजनीकांत को उनके घर जाकर निमंत्रण पत्र सौंपा। अर्जुनमूर्ति ने लिखा- “आज का कार्यक्रम मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था! प्रिय नेता रजनीकांत के आवास पर जाकर और उनके परिवार को अयोध्या, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कुंभाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करके बहुत खुशी हुई।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार और निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी आदि को भी आमंत्रित किया गया है। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी को भी न्योता दिया गया है। चंपत राय ने जानकारी दी है कि राम मंदिर में पूर्व की ओर से प्रवेश होगा और दक्षिण की ओर से बाहर निकलने का रास्ता होगा। मंदिर का ढांचा कुल मिलाकर तीन मंजिला होगा। मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी। मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे।