शंभू बॉर्डर पर किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमें वार्ता का न्योता मिला हम उसमें गए. हमने हाथ जोड़कर निवेदन किया कि हमारे मसलों को हल कीजिए. चर्चा हो गई अब तो निर्णय लेने का समय है. उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से बिल्कुल शांतिपूर्वक रहेंगे. डेढ़ दो लाख करोड़ रुपये ज्यादा बड़ी रकम नहीं है, लेकिन इससे 60 प्रतिशत किसान के मसले हल हो जाएंगे. उधर जवान हैं, इधर किसान हैं हमारा परिवार है. पंधेर ने कहा कि हम अपने तरफ से कोई प्रहार नहीं करेंगे, हम शांतिपूर्वक रहेंगे. अब गेंद केंद्र के पाले में है कि वो क्या फैसला करेंगे।सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा के गांवों में अर्धसैनिक बल तैनात हैं…हमने क्या अपराध किया है?…हमने आपको प्रधानमंत्री बनाया है. हमने कभी नहीं सोचा था कि ताकतें हम पर इस तरह से अत्याचार करेंगी…कृपया संविधान की रक्षा करें और हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दें. ये हमारा अधिकार है।