बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है। अप्रैल माह में प्रचंड गर्मी के बाद मई महीने में काफी दिनों तक मौसम का मिजाज नरम रहा। लेकिन, शुरूआती सप्ताह के बाद एकबार फिर से अब प्रचंड लू ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में लगातार हीटवेब की स्थिति बनी हुई है। दिन का तापमान अब 40 ही नहीं बल्कि कई जिलों में 42 डिग्री तक पार कर चुका है। इस बीच बारिश की दस्तक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 14 और 15 मई को हल्की बारिश के आसार हैं। 14 मई को सुपौल, भागलपुर, अररिया, मुंगेर, जमुई और बांका समेत 13 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। जबकि 15 मई को अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल पूर्णिया और कटिहार में मध्य दर्जे की बारिश हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मोचा तूफान अब अधिक मजबूत हो गया है। लेकिन इसका असर बिहार में अधिक नहीं पड़ेगा। मोचा तूफान अपना रूख बदल चुका है और बांग्लादेश व म्यांमार की ओर बढ़ गया है। इसलिए बिहार इससे अधिक प्रभावित नहीं होगा। आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि बिहार में इस वक्त मौसम शुष्क है। गर्मी इतनी अधिक हो गई कि लोगों का जैसे दम निकलने लगा हो। पूरे दिन लोग हीट वेव से परेशान रह रहे हैं। वहीं लोगों को बेवजह बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है।