सनातन धर्म को लेकर देशभर में छिड़े सिसासी घमासान के बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने टीका लगाने को लेकर विवादित बयान देकर बिहार की सियासत को गर्म कर दिया है। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे उनके बयान के बारे में पूछा तो जगदानंद सिंह हत्थे से उखड़ गए और मीडियाकर्मियों से ही भिड़ गए। माइक को झटकते हुए जगदानंद ने कहा कि तुम हमारे मालिक हो क्या..कि जो कहोगे वह मान लेंगे। दरअसल, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि जो लोग तिलक लगाकर घूमते हैं उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है। उन्होंने कहा कि जिसको सवाल खड़ा करना है करते रहे। कोई पोथी-पत्रा बैठकर लिख देगा और कहेगा हम भारत के रक्षक हैं तो उससे वो भारत का रक्षक नहीं हो सकता है।

जहां भेदभाव हो वह कोई धर्म नहीं, वैसे धर्म का मैं विरोध करता हूं। हम लोग हे राम वाले हैं ना की जय श्री राम वाले, जय श्री राम वाले दंगा करवाते हैं। टीका लगाने और दाढ़ी बढ़ाने से कोई सनातनी नहीं हो सकता है।जगदानंद के इस बयान के बाद मचे घमासान को लेकर जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे अपनी बात पर पूरी तरह से कायम हैं। इसी बीच देश को गुलाम बनाने से जुड़ा सवाल करने पर वे मीडियाकर्मियों पर भड़क गए और उनकी माइक को हाथ से झटकते हुए मीडियाकर्मियों से ही सवाल पूछने लगे की भारत कब गुलाम हुआ था। मीडिया के सवाल पर भड़के आरजेडी नेता ने कहा कि, ‘मैं बार-बार कह रहा हूं की गलत बात मत बोलो और तुम अपनी बात मेरे मुंह में मत डालो.. मेरे मालिक हो क्या.. जो कहोगे हम मान लेंगे..नहीं हटिए..हट।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *