विपक्षी बैठक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा था. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज ट्वीट कर पीएम पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नौ साल के शासन में पीएम ने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान सिर्फ फोटो सेशन ही तो चलाया है. देश के मुद्दों पर उन्हें चिंतन करनी चाहिए. बता दें कि कुछ दिन पहले विपक्षी बैठक को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि विपक्ष के द्वारा एक फोटो सत्र आयोजित किया गया था. इस तस्वीर में हर एक व्यक्ति का इतिहास घोटालों से रहा है।

ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया में आपने और आपके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने इसको फोटो सेशन कहा है. आपकी प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी क्योंकि आपने अपने 9 साल के शासन में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान सिर्फ फोटो सेशन ही चलाया है वह भी अलग-अलग पोज में और इसे आप अपनी उपलब्धि बताते रहे हैं. आपके फोटो सेशन को आप देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाला बताते रहे हैं, आपको आत्मचिंतन करनी चाहिए क्योंकि यह देश की जनता अपने प्रधानमंत्री से चरम छूती महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ती जा रही अर्थव्यवस्था पर सुनना चाहती है जो आपके मुंह से सुन नहीं पा रही है.आगे ट्वीट में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा कि ’23 जून की बैठक एक सफल बैठक थी जिसमें सभी पार्टियों ने आपसी मतभेद भुला कर लोकसभा 2024 का चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने पर पूर्ण रूप से सहमति जताई है. इसके विरूद्ध आपकी प्रतिक्रिया केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ़ विपक्षी पार्टियों की एकजुटता से आपकी घबराहट का स्पष्ट संकेत है।

‘बता दें कि विपक्षी बैठक पर पीएम मोदी ने कहा था कि विपक्ष के द्वारा एक फोटो सत्र आयोजित किया गया था. इस तस्वीर में हर एक व्यक्ति का इतिहास घोटालों से रहा है. विपक्षी दलों के कथित घोटालों की लंबी सूची गिनाते हुए कहा कि बीजेपी की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वे लोगों को बताएं कि असल में ये विपक्षी दल किस चीज की गारंटी हैं? यह सारे लोग, दल (विपक्षी) गारंटी हैं, भ्रष्टाचार कर लाखों करोड़ रुपये के घोटाले की. ये सारे मिलकर कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *