बिहार की राजनीति में एक बड़ी उलट फेर हुई है आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटा व बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश सरकार से इस्तीफा दे दिया है।अब संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद नीतीश-तेजस्वी सरकार में बड़ी टूट की बातें सामने आ रही है।इस इस्तीफे पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तरफ से बयान भी अब सामने आ गया है।
नीतीश कुमार के सबसे करीबी कहे जानी वाली मंत्री लेसी सिंह ने इस्तीफे पर अपना बयान देते हुए कहा है कि संतोष सुमन के इस्तीफे से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, ऐसे लोग आते-जाते रहते हैं।नीतीश कुमार ने मांझी को अपनी कुर्सी तक दे दी थी और उन्हें बिहार का सीएम बनाकर सम्मानित करने का काम किया था।
इससे बड़ा सम्मान किसी और के लिए क्या हो सकता है। महागठबंधन की सरकार में सभी दलों के विचार विमर्श के बाद ही कोई काम होता है। संतोष सुमन के इस्तीफे से सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, ऐसे लोग आते-जाते रहते हैं।हालांकि फिलहाल जीतनराम मांझी के तरफ से किसी भी प्रकार की बातें नहीं कही गई है की वह सरकार में अपना समर्थन देते हुए रहेंगे या नहीं।