लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जेडीयू ने झारखंड में अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करना शुरू कर दिया है. इसके लिए जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. दुमका पहुंचे बांका बेलहर से जेडीयू विधायक सह झारखंड प्रभारी मनोज यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश में विपक्ष का सबसे अच्छा नेता बताया.उन्होंने कहा कि जिस तरह देश का माहौल है वह किसी से छुपा नहीं है।
भ्रष्टाचार और मंहगाई चरम पर है ऐसे में देश एक नया नेतृत्व खोज रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा साफ-सुथरा रहा है. जो देश के सभी लोग जानते हैं.दुमका परिसदन में मीडिया से बातें करते हुए झारखंड जेडीयू प्रभारी मनोज यादव ने पीएम उम्मीदवारी के लिए नीतीश कुमार के नाम का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बीजेपी से कोई अकेले लड़ कर चुनाव जीत नहीं सकता है. ऐसे में विपक्ष को एक जुट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. सभी विपक्ष को एक जुटकर करते हुए लोकसभा में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर पराजित किया जा सकता है।
झारखंड में खासकर संथाल परगने में अपनी खोयी हुई ताकत को फिर से पाने के लिए जेडीयू 2024 के शंखनाद के पहले अपने संगठन को मजबूत करना चाहती है. संथाल परगना में जेडीयू अपनी ताकत को झोंकने के लिए मिशन चलाने जा रही है जिसमें जेडीयू अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर बीजेपी को हराना चाहती है, ताकि जेडीयू की खोई जनाधार को संथाल परगना में फिर से हासिल कर संगठन को मजबूत किया जा सके.इसमें संथाल परगना के देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा और साहेबगंज जिले में जो पहले जेडीयू की कई विधानसभा सीट थी उसको फिर से 2024 के चुनाव में वापस हासिल करने का प्रयास करेगी।