जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की हमारी पुरानी मांग है. आज की स्थिति में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अथवा विशेष पैकेज की आवश्यकता है।जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जारी है. इसमें कई प्रस्ताव लाए गए हैं. उनमें से एक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की पुरानी मांग है. इस प्रस्ताव कहा गया है कि बिहार के करोड़ों लोगों के विकास और कल्याण के लिए ज्यादा मजबूती से काम किया जा सके. विशेष दर्जा या पैकेज मिलने पर बिहार के विकास की रफ्तार और तेज हो सकेगी. बिहार की प्रगति एवं खुशहाली के लिए जरूरत है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिले. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राजनीतिक प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि जनता दल यूनाइटेड समन्वय और सहयोग की राजनीति में विश्वास करती है. भाजपा के साथ समन्वय और साझेदारी लंबे समय है जो एनडीए के रूप में स्वाभाविक गठबंधन का पर्याय बन चुका है. साथ ही इसमें कहा गया कि पार्टी इस साल होने वाले झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़े. झारखंड से पहले भी जदयू के विधायक रहे हैं. इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतने का संकल्प भी लिया गया।