जी20 में सीएम नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद प्रदेश की सियासत तेज है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम ने तो दावा कर दिया है कि बिहार की राजनीति में भूचाल आने वाला है।आज जीतन राम मांझी ने कहा कि पटना में जब विपक्षी दल की बैठक हुई थी और लालू प्रसाद यादव (ने कहा था राहुल गांधी को कि शादी कीजिए हमलोग बाराती रहेंगे. उसी दिन हम समझ गए थे और नीतीश कुमार को भी समझ जाना चाहिए था।मांझी ने कहा कि रही सही बातें बेंगलुरु में हो गई कि पहले ही नीतीश कुमार को वहां से भागना पड़ा. वहीं जब वो मुंबई गए तो उनको आईना दिखा दिया गया।

मुख्यमंत्रियों को जैसे ही जी20 के भोज में बुलाया गया तो नीतीश कुमार को खिड़की मिल गई. जीतन राम मांझी ने सवाल किया कि नीतीश कुमार को जो बाइडेन से पीएम मोदी परिचय करा रहे थे इसका क्या औचित्य है? इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी के दिल में कहीं न कहीं कुछ न कुछ चल रहा है. इसी बात को हमने कहा है कि देखिए आगे-आगे क्या होता है।बातचीत के दौरान इस सवाल पर कि नीतीश कुमार के मन में क्या चल रहा है? इसके जवाब में मांझी ने कहा कि नीतीश के मन में बात नहीं चलती तो वह पहुंचते ही नहीं, वह जाते ही नहीं. नरेंद्र मोदी का दिल इतना बड़ा है कि उन्होंने नीतीश कुमार का जो बाइडेन से परिचय करवाया. रही बात नीतीश कुमार की तो इनके पास नरेंद्र मोदी की शरण में जाने का अलावा कोई उपाय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *