बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर सियासत गर्म है. इस्तीफे की इस मांग पर हम के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपना दिन याद आ गया है. जीतन राम मांझी ने अपने इस्तीफे की बात को याद करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाया।आज विधानमंडल सत्र के दिन मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि आज नीतीश कुमार की जमीर कहां है?जीतन राम मांझी ने 2005 का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय नीतीश कुमार सीएम बने थे तब मैंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी. चार घंटे में हमसे नीतीश कुमार ने इस्तीफा ले लिया था. जब सवाल उठा था कि सरकार में दागी मंत्री हैं, इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया था. अभी महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं. नीतीश कुमार इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे? आज नीतीश कुमार की जमीर कहां है?
बता दें हम (HAM) के संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी 2005 में नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के बाद एनडीए सरकार में मंत्री बने थे. मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल साल 1999 में जीतन राम मांझी लालू प्रसाद की सरकार में राज्य शिक्षा मंत्री थे. उस समय एक डिग्री घोटाला हुआ था. उस घोटाले में उनका नाम आया था. इस्तीफे के बाद में वह इस मामले में आरोप मुक्त हो गए थे. तब नीतीश ने उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया था.अब लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है जिसमें तेजस्वी का नाम आरोपी के तौर पर शामिल है. ऐसे में बीजेपी के साथ-साथ अब मांझी ने भी इस्तीफे को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है।