बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार शुक्रवार को बिहार शरीफ पहुंचे. बिहार शरीफ के शिवपूरी मोहल्ला में एक निजी लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. मंत्री श्रवण कुमार ने जीतन राम मांझी और आरजेडी (RJD) विधायक फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी हमेशा विवाद में बने रहना चाहते हैं और ऐसा बयान देते हैं जिससे किसी को फायदा हो या ना हो, लेकिन बिहारियों का नुकसान जरूर करते हैं, कानून से देश चलता है, नियम और संविधान से चलता है, जो संविधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति है, वह अगर ओछा और छोटा बयान देता हो तो ये बहुत हतप्रभ है.मंत्री श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि बिहार के लोग सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी नौकरी पाते हैं और जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यदि बिहार के लोग दूसरे राज्य रोजगार के लिए जाते हैं और वहां की सरकार कहे कि हम नौकरी सिर्फ और सिर्फ अपने राज्य के लोगों को ही देंगे तो मैं समझता हूं कि यह बेहतर बात नहीं है।

बता दें कि ‘हम’ संयोजक जीत राम मांझी कहा है कि ‘वोट दे बिहारी और नौकरी पाए बाहरी’.वहीं, डिहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के देवी दुर्गा पर दिए गए विवादित बयान पर मंत्री ने कहा कि यह निजी बयान होगा. पार्टी की तरफ से नहीं है, कुछ लोग बयान देते रहते हैं, कोई समझ बूझकर कर देते हैं तो कोई जानकारी के अभाव में देते हैं. किसी को भी किसी धर्म के खिलाफ कोई बात नहीं होनी चाहिए, चाहे सनातन धर्म हो, चाहे सूफी धर्म हो, चाहे गुरु गोविंद सिंह को मानने वाले हो, चाहे ईसाई धर्म को मानने वाले हो सबका सम्मान करना चाहिए. राजनीतिक सार्वजनिक जीवन में उनकी बातों से किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे, यह हमलोग को कोशिश करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *