लोकसभा चुनाव भले ही एक साल बाद होना हो. लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से अभी से ही लोकसभा सीटों पर सियासी समीकरण साधना शुरू हो चुका है. जहाँ विपक्षी एकता की मुहिम को मजबूत करने में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई राजनीतिक दलों से मिल चुके हैं. वहीं बिहार की महागठबंधन सरकार में शामिल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी के बेटे और हम के प्रमुख संतोष सुमन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में हम बिहार की सभी सीटों पर मजबूत होना चाहते हैं. साथ ही 7 से 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है।उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना और उनकी राजनीति भागीदारी में सुनिशिचित करना हमारी पार्टी का उद्देश्य है. आगामी लोकसभा चुनाव के पहले इसी वर्ष 26 नवंबर 2023 को पटना के गांधी मैदान में हमारी पार्टी एक रैली करेगी. इसमें राज्यभर से हमारे लाखों कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 7 से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की हम ने तैयारी की है. सहयोगी दल के रूप में महागठबंधन में हमारी पार्टी को उचित भागीदारी मिलनी चाहिए।

हालांकि उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि किसी भी हालत में 4 से 5 सीट पर हम चुनाव लड़ें. वहीं शेष सीटों पर हमारे कार्यकर्ता अन्य दलों को फायदा पहुंचाएंगे।इस बीच संतोष सुमन ने कहा कि वे भी चाहते हैं कि बिहार का कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बने. ऐसे में अगर नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें तो हमारी पार्टी इसका समर्थन करेगी. इसके लिए अगर लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे दल को 1 से 2 सीट कम भी मिले तो हम मान जाएंगे क्योकि हम सब चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम बने. उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में लम्बा वक्त है. सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन के सातों दलों के बीच बात होगी तब अंतिम निर्णय होगा. सभी के बीच आपसी विचार के बाद अंतिम निर्णय होगा. लेकिन हम गरीबों के अधिकारों के लिए मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *