प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार नौकरी के लिए पिटारा खोल चुकी है, वहीं दूसरी ओर प्राइवेट कंपनियां भी नौकरियां देने में पीछे नहीं हट रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर डीएसईटीएस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के द्वारा 12 अगस्त को बेगूसराय नियोजन कार्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है. जिसमें 18 वर्ष से 30 उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।12 अगस्त को सुबह 11.00 बजे से लेकर शाम के 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना हर हाल में अनिवार्य है।100 युवाओं को मिलेगा रोजगार: जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि जिले में बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार जॉब कैंप और रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर 12 अगस्त को नियोजनालय भवन में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बेगूसराय के साथ नजदीकी जिलों के भी अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।