बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित हो गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार (21 जून) को इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी. जेपी नड्डा 24 जून को बिहार आने वाले थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का नौ साल पूरा हुआ है. इसको लेकर बिहार के झंझारपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जेपी नड्डा का कार्यक्रम अभी स्थगित हुआ है. हालांकि सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह बिहार आएंगे. 29 जून को लखीसराय में कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसमें अमित शाह सम्मिलित होंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार की सुबह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एसके पुरी पार्क पहुंचे थे. यहीं उन्होंने इस पूरी बात की जानकारी दी है।
जेपी नड्डा के नहीं आने से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उदासी देखने को मिल रही है तो वहीं उन लोग को भी निराशा हाथ लगी है जो उस दिन जेपी नड्डा के हाथों बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले थे. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बड़े भाई प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद यादव बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले थे. जेपी नड्डा के कार्यक्रम में वह बीजेपी की सदस्यता लेने वाला थे.इस पर रामचंद्र ने बताया कि उन्हें भी अभी जानकारी मिली है. हालांकि उनका निर्णय तय है कि वह बीजेपी में जाएंगा. अब पार्टी को मैनेज करना है कि उनकी सदस्यता वह कहां दिलाएंगे. अगर पटना बुलाएंगे तो वह पटना भी चले आएंगे. अगर अमित शाह के कार्यक्रम में बुलाया जाएगा तो वह वहां भी जा सकते हैं।