एसडीएम ज्योति मौर्या ने आज दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने कोर्ट से अपने खिलाफ मीडिया में मौजूद सभी सामग्री हटाने की मांग की.ज्योति मौर्य ने इसके अलावा मीडिया को भविष्य में भी अपने निजी जीवन के बारे में कोई भी बात बिना इजाजत नहीं चलाने का निर्देश देने की मांग की. दरअसल, मौर्य के खिलाफ उनके पति आलोक मौर्य ने धोखा देने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का जून में मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसमें वो अपनी पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि हम दोनों की शादी 2010 में हुई थी. मैंने लोन लेकर पत्नी को पढ़ाया ताकि वो कोचिंग में जा सके और अपने सपने पूरा करें, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया. पीसीएस अफसर (PCS) बनने के बाद ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. आलोक ने ज्योति मौर्या पर होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. वहीं ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है. आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की 2010 में शादी हुई थी. बाद में 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम (SDM) के पद पर ज्योति मौर्या का चयन हो गया. उन्होंने एसडीएम के पद पर 16वी रैंक हासिल की थी. वहीं पति आलोक मौर्या प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पंचायत विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं।