लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वहीं बीजेपी के साथ-साथ विभिन्न दलों के नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. नेता एक दूसरे को घेरने और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते है।पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की अहम बैठक होने जा रही है।

दावा किया जा रहा है कि इस मीटिंग में ज्यादातर विपक्षी दलों के नेता या प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जहां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नीतीश कुमार समेत हम सभी चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट हो।इस बीच 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा की “सभी विपक्षी दलों ने चर्चा के माध्यम से एक समझौते पर आने का फैसला किया है, ताकि वे 2024 के लोकसभा चुनाव को एक साथ लड़ सकें”.कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विपक्षी दलों का एक ऐसा ढांचा बनेगा जिससे कि वे इकट्ठा होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इसका ढांचा कैसा होगा? कॉमन एजेंडा कैसा होगा इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता लेकिन इतना जरूर मुझे मालूम है कि सभी विपक्षी दलों ने अब यह फैसला किया है कि ताकि इकट्ठा होकर हम 2024 का चुनाव लड़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *