कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है।वहीं टीजर की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फैंस के बीच एक्साटमेंट बढ़ा दी है. फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी नजर आने वाली है।फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक पोस्टर रिलीज़ किया है और लिखा है कि दरवाज़ा एक बार फिर खुलने वाला है। भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। वहीं इसके बाद दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए थे।अब कार्तिक भूल भुलैया-3 के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी। भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस इस लिए भी उत्साहित हैं क्योंकि फिल्म में बतौर मंजूलिका विद्या बालन वापसी करेंगी। दरअसल, डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म भूल भुलैया 12 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई थी।फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल जैसे एक्टर्स थे लेकिन फिल्म के दूसरे भाग में विद्या बालन की जगह तब्बू दिखाई दी थी। लेकिन अब एक बार फिर इस फिल्म के तीसरे भाग में विद्या की वापसी हो रही है। भूल भुलैया-2 ने कमाई के मामले में कमाल कर दिया था।