तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए केसीआर ने कहा कि सभी पात्र परिवारों को 400 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. तेलंगाना में 93 लाख बीपीएल परिवारों को केसीआर बीमा योजना में 5 लाख रुपए का बीमा मिलेगा. सामाजिक पेंशन बढ़ाकर 5000 रुपए प्रति माह की जाएगी।
केसीआर ने बीआरएस के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से कहा है कि 5 या 6 को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. जिन लोगों को 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला है उनके लिए अनेक अवसर होंगे।