केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने घोटाला तो किया है और जांच एजेंसियों से दूर भागते रहें. उनका अहंकार उनके भ्रष्टाचार से भी ज्यादा बड़ा था. इनके बाकी मंत्री को भी जेल जाना पड़ा था. ये वो व्यक्ति है जो राजनीति में आने से पहले कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता था और कहते थे कि कांग्रेस के साथ कभी भी हाथ नहीं मिलाऊंगा. जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री दिल्ली की विकास के लिए चुना था, लेकिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली का विकास भी नहीं करा पाए।