आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई और शराब नीति मामले सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जुबानी जंग जारी है. इस बीच आप के सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया है. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां गैर बीजेपी शासित राज्यों में सक्रिय है।
जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा उसके घर ईडी का मेहमान आएगा. बदला लेने की भावना से ईडी कार्रवाई कर रही है।उन्होंने कहा, ”जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से एजेंसी ज्यादा सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है. बंगाल और तमिलनाडु सब जगह कार्रवाई हो रही है. इंडिया गठबंधन के डर से ये एक्शन हो रहा है।