विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले इसके ‘पीएम चेहरे’ का मुद्दा गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की ओर से AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम की चर्चा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का इसी मुद्दे पर बयान आया है. राघव चड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए ‘आप’ इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हुई, बल्कि कई मुद्दों को लेकर इससे जुड़ी।
‘आप’ सांसद चड्ढा ने मिडिया से बातचीत में कहा, ”मैं इसे पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर और स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं के लिए INDIA गठबंधन में शामिल नहीं हुई है. मेरे नेता अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं है.”आप नेता ने आगे कहा, ”हम इस गठबंधन के वफादार सैनिकों के रूप में इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट आदि की बुराइयों से मुक्त हो, जो कि वर्तमान मोदी सरकार ने भारत के लोगों पर थोप दी हैं. उन्होंने कहा, ”हम बेहतर भारत का खाका तैयार करने और प्रदर्शित करने के लिए इंडिया अलायंस में शामिल हुए हैं।