एनडीए में शामिल होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार अखिलेश यादव पर तीखा हमला कर रहे हैं. राजभर ने घोसी उपचुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश पर जोरदार हमला किया और कहा कि अगर उन्हें सैफई नहीं पहुंचाया तो वो भी असली मां-बाप की औलाद नहीं. राजभर के इस बयान पर अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. सैफई पहुंचाने वाले बयान पर मौर्य ने कहा कि राजभर ने उनके साथ काम किया है. संभल पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जब पत्रकारों ने ओम प्रकाश राजभर के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजभर ने जो कहा उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है. मौर्य ने कहा, “उन्होंने कोई बयान दिया है क्योंकि वो अखिलेश यादव जी के साथ कुछ दिन रहे हैं. इसलिए अखिलेश यादव के बारे में वो जानते हैं, सपा के बारे में जानते हैं. मौर्य ने आगे कहा, माननीय प्रधानमंत्री जी ने परिवारवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, तुष्टिकरण भारत छोड़ो का नारा दिया है. उस नारे के क्रम में मैं मानता हूं कि सपा समाप्तवादी पार्टी बनेगी, सपा का उत्तर प्रदेश में सफाया होगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनेगी. “2022 में जनता जनार्दन से धोखेबाजी करके वो 100 से ज्यादा सीट जीतने में कामयाब हो गए. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि 2027 के जब चुनाव आएंगे. तो 2017 के आंकड़े से नीचे सपा रहेगी और 2024 में तो सपा का यूपी से खाता भी नहीं खुलेगा”दरअसल ओम प्रकाश राजभर इन दिनों घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान एक जुनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने दावा किया कि सपा के नेता उनके बीजेपी में शामिल होने से परेशान हैं. उन्होंने कहा ‘जिस तरह से सपा ने सुभासपा को धोखा दिया है, उसका ब्याज सहित उन्हें लौटाकर अगर सैफई नहीं पहुंचाया तो अपने असली मां-बाप का बेटा नहीं.’ राजभर ने कहा, सपा को घमंड था कि ओपी राजभर को खत्म कर देंगे, लेकिन अब खत्म होने की बारी सपा की है।