नीतीश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक का फिर से तबादला कर दिया है. उनको राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया है. वह शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर लगभग एक साल तक रहे. इस दौरान कई तरह के विवादों में भी रहे. खासकर राजभवन के साथ विवाद भी खूब चर्चा में रहा. पटना डीएम के साथ विवाद भी किसी से छिपा नहीं है. स्कूल में छुट्टी को लेकर उनकी सरकार से भी नाराजगी रही और इसी कारण अचानक छुट्टी पर भी चले गए और मनाने पर भी नहीं माने।13 जून को नीतीश सरकार ने केके पाठक का तबादला शिक्षा विभाग से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर कर दिया था लेकिन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी केके पाठक ने ज्वाइनिंग नहीं दी. वह लगातार अपनी छुट्टी बढ़ाते रहे. आखिरकार सरकार को केके पाठक का फिर से तबादला करना पड़ा है. हालांकि उनके कामकाज की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार तारीफ करते रहे हैं।