बिहार में अभी मानसून सत्र चल रहा है. शुक्रवार को मानसून सत्र का अंतिम दिन है. इसको लेकर बीजेपी सदन में जबरदस्त हंगामा कर रही है. बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है. इस मुद्दे को लेकर कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी. वहीं, इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने शुक्रवार को कहा कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का कोई प्रशन ही सवाल ही नहीं उठ रहा है. तेजस्वी यादव के यहां 2017 में छापेमारी हुई, लेकिन 2022 तक कहां थी? इस मामले में सीबाआई (CBI) दो बार चांच कर रेलवे को सूचित किया है कि इसमें कोई साक्ष्य नहीं है.ललन सिंह ने कहा कि जिस आरोप पर कोई साक्ष्य मिला ही नहीं है।

इसके बाद महागठबंधन की सरकार बनने के बाद फिर से शुरू हो गया तो चार्जशीट करते रहिए. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री जिसके खिलाफ चार दिन पहले बोल रहे हैं, उसको मंत्रिमंडल में शामिल कर रहे हैं. ये लोग लोकतंत्र का बड़का दुहाई दे रहे हैं.पुलिस की लाठीचार्ज पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी दो घटनाओं को एक साथ जोड़कर बेवजह हंगामा कर रही है. विजय सिंह लाठीचार्ज वाले स्थान पर पहुंचे ही नहीं थे, उनके साथ आने वाले व्यक्ति ने भी साफ-साफ बोले कि हम लोग डाकबंगला चौराहा पहुंचे ही नहीं थे. बीजेपी अनावश्यक तूल दे रही है और गोदी मीडिया तो केंद्र सरकार के कंट्रोल में है. विजय सिंह के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है. बीजेपी नेताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद लाठीचार्ज की घटना हुई. मिर्ची का पाउडर फेंका जाएगा. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इस पर प्रशासन तो अपना काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *