लालू परिवार का केंद्रीय जांच एजेंसियों से पूछताछ का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में अब लालू की बेटी चंदा यादव से प्रवर्त्तन निदेशालय ने पूछताछ शुरू की है. गुरुवार को चंदा यादव पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंची. सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार किए ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की. लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह मामला पिछले कुछ सप्ताह के दौरान लगातार लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और रागिनी यादव से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. रागिनी से जहाँ बुधवार को ईडी ने पूछताछ की थी वहीं, तेजस्वी से एक दिन पहले यानी मंगलवार को पूछताछ हुई थी. नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले में लालू, उनकी पत्नी राबड़ी समेत परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है. इस मामले में CBI ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था।
वहीं बुधवार को रागिनी यादव से ईडी ने में 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. इसके पहले पिछले महीने रागिनी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी. दरअसल, लालू यादव की सात बेटियां मीसा भारती, रोहिणी आचार्या, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा, अनुष्का यादव और राजलक्ष्मी हैं. इसमें चंदा यादव तीसरी बेटी हैं जिनसे गुरुवार को ईडी की पूछताछ हो रही है।लालू यादव के वर्ष 2004 से 2009 तक रेलमंत्री रहने के दौरान रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले लोगों से जमीन हड़पने का आरोप है। इस मामले में लालू यादव के परिवार पर बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल करने का आरोप है।
सीबीआई के अनुसार उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी. वहीं अलग अलग लोगों और कम्पनियों के नाम से ली गई जिसका स्वामित्व बाद में लालू परिवार के लोगों के पास आ गया. इसी में अब चंदा यादव से पूछताछ हो रही है।माना जा रहा है कि ईडी की पूछताछ में चन्दा यादव से इसकी जानकारी ली जाएगी कि उनके पास उन जमीनों का स्वामित्व कैसे आया जो जमीन रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़ा है. इसके अलावा उनकी सम्पत्तियों का अचानक से बढ़ाना कैसे संभव हुआ इसे लेकर भी सवाल किए जा सकते हैं।