लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के विवादित बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस से लेकर टीएमसी और आप ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की गई है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, बीजेपी सांसद ने जिस अमर्यादित, असंसदीय भाषा का प्रयोग किया वह घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने अपने अधिकारिक ‘X’ हैंडल से शुक्रवार (22 सितंबर) को ट्वीट कर कहा कि, ‘प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है. जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है. PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है. यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है।

‘बता दें कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार (21 सितंबर) को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे. तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की. इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए और उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि, अब लोकसभा के रिकॉर्ड से उनके बयान का विवादित हिस्सा हटा दिया गया है. रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर कांग्रेस और टीएमसी ने भी मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं है. पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *