राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 27वां स्थापना दिवस मनाएगा,इस अवसर पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं. पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता भी रहेंगे. इस मौके पर जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को दिन में 12:05 बजे वीरचंद पटेल पथ स्थित कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ध्वजारोहण करेंगे. युवा आरजेडी और छात्र आरजेडी की ओर से सलामी दी जाएगी. ध्वजारोहण के बाद उनके द्वारा इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन किया जाएगा.आरजेडी के स्थापना दिवस को लेकर पार्टी की ओर से पूरी तैयारी की गई है।
बड़ी बात यह है कि खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना में हैं और वह इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलंबर, शहीद स्मारक, आर ब्लॉक, बेली रोड को तोरणद्वार और झंडा-बैनर से सजाया गया है. प्रदेश कार्यालय में हरे रंग के बल्ब और झालर लगाए गए हैं.आरजेडी प्रवक्ता ने चितरंजन ने बताया कि पटना के अलावा जिला मुख्यालयों में भी स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम होना है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल सहित अन्य नेताओं ने पटना और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की है।