2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के नेता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार देश के कई राज्यों का दौरा करने में लगे हुए हैं और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं. वहीं आरजेडी की ओर से बीजेपी को पूरी तरह खत्म करने का दावा भी किया जा रहा है. बीजेपी का सफाया करने के लिए नया नारा भी तैयार हो गया है।आज आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में “अबकी बार भाजपा तड़ीपार” का नारा रहेगा।बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के दौरे पर भले ही तंज कसते हों लेकिन आरजेडी का मानना है कि एकता की बदौलत बीजेपी का 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी तरह सफाया हो जाएगा. शक्ति सिंह यादव ने अपने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी एलायंस जो एनडीए के साथ थे उन्होंने बीजेपी को छोड़ दिया है।

देश में एनडीए के साथ रहने वाली सभी पार्टियों ने अपना अलग रास्ता देख लिया है. अब महागठबंधन की एकता को देखकर भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है।बीजेपी पर हमला करते हुए आगे आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तिनका-तिनका चुनकर भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए का स्वरूप दिया था. इसके आधार पर बीजेपी सत्ता में आई थी जो अब बिखर चुकी है. अब बीजेपी के पास वोट बैंक ही कहां है? सभी घटक दल तो बीजेपी से निकल गए हैं. अब बीजेपी के पास मात्र 25% अपना वोट बैंक है।शक्ति यादव ने कहा कि विपक्षी एकता का प्रतिफल कर्नाटक में दिखा ही है. बीजेपी वहां चित हो गई. अब विपक्षी एकता का प्रतिफल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिखेगा. एकता का मजबूत बंधन है जिससे कहीं भी बीजेपी दिखाई नहीं देगी. “अबकी बार भाजपा तड़ीपार” यह जनता का निर्णय है।

बता दें कि बीते सोमवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार में आग लगाकर देश को बचाने का नाटक कर रहे हैं. दावा किया था कि सभी 40 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. अब आरजेडी ने 2024 में बीजेपी को सफाया करने वाला नारा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *