जेडीयू से अलग होने के बाद बीजेपी बिहार को लेकर काफी एक्टिव है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में कई बार दौरा कर चुके हैं. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत अमित शाह लखीसराय पहुंचे थे. इस दौरान महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, अमित शाह के बयानों को लेकर महागठबंधन के नेता भी पलटवार कर रहे हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज ट्वीट कर अमित शाह को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने इशारों-इशारों में अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि तालियों की गड़गड़ाहट में उनका स्वागत हो रहा है. मणिपुर में हिंसा के बाद बिहार में शांति की बात कर रहे हैं.रोहिणी आचार्य ने इशारों-इशारों में अमित शाह पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘तालियों की गड़गड़ाहट से वही तड़ीपार का स्वागत कर रहे हैं. मणिपुर में आग लगाकर बिहार में शांति की जो बात कर रहे हैं’बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को लखीसराय में सभा को संबोधित किया. अगले दिन राजस्थान का दौरा करेंगे. वहीं, लखीसराय में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने क्या काम किया है? जो व्यक्ति बार-बार घर बदलता है उस पर क्या विश्वास करना चाहिए? वे कांग्रेस के दरवाजे पर पीएम बनने के लिए बैठे हैं लेकिन उनको प्रधानमंत्री नहीं बनना है. नीतीश कुमार को लालू यादव को मूर्ख बनाना है।