नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने बिहार को सिद्धांत विहीन राजनीति और भ्रष्टाचारियों के मिलन का अखाड़ा बना दिया है. महागठबंधन के नेताओं ने आपसी सहमति से अवसरवाद को अंगीकार कर लोहियाऔर जयप्रकाश के आदर्शों के विपरीत सत्ता हासिल करने के जुगाड़ में लग गए हैं. जनादेश का अपमान कर अपराध और भ्रष्टाचार के पोषकों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।

अराजकता चरम पर है. देश की गद्दी के फिराक में इनका बिहार की गद्दी भी जाना तय है.विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के लोग देख रहे हैं कि जिस कांग्रेस के विरुद्ध महागठबंधन के नेताओं का राजनीतिक जन्म और विकास हुआ, आज उसी के गोद में सत्ता की लालच में ये लोग बैठ गए हैं. कांग्रेस की वजह से देश को आपातकाल देखना पड़ा, अब इन्होंने बिहार में आपातकाल जैसी स्थिति कर दी है. लोकतंत्र की धरती बिहार में ही ये लोग लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं. माननीय न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं, जिसके कारण जिलाधिकारी और वरीय अधिकारियों पर न्यायालय द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए महागठबंधन सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है।

यदि निवेशकों को राज्य में लाने का माहौल बनाते तो युवाओं का कल्याण होता, लेकिन इनको बेरोजगार युवाओं की कोई चिंता नहीं है. बिहार को कुरुक्षेत्र जैसा बनाकर ये लोग सत्यानाश कर रहे हैं. लोगों ने देखा है कि जातीय उन्माद और भेदभाव पैदा करने में ये लोग कितने कुशल हैं. महागठबंधन के नेताओं को अब बिहार का विकास प्रथमिकता में नहीं है. राज्य की जनता बेबस होकर इनके खेल को देख रही है और समय आने पर इन्हें सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *