राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोका का था, उसी तरह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला महागठबंधन नरेंद्र मोदी का विजय रथ रोकेगा। नीतीश जी मोदी के साथ वही करेंगे जो लालू जी ने आडवाणी के साथ किया था। यह बात है बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही है।
दरअसल, राजधानी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि- केंद्र की बीजेपी सरकार ने जनता के साथ वादा खिलाफी की है। जब-जब उनलोगों की नाकामी सामने आती है वो लोग हिंदू – मुस्लिम करने लगते हैं। तेजस्वी ने कहा कि – चाहे हिंदू-मुस्लिम हो या कोई और समुदाय, देश की आजादी के लिए सभी धर्मों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी।तेजस्वी यादव ने कहा कि – कुछ समय से यह कहा जा रहा है कि मुस्लिमों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए। तो उन्हें यह कहना है कि अभी लालू और नीतीश कुमार जैसे नेता मौजूद हैं, ऐसा करने की कोई भी जुर्रत नहीं कर सकता है। यह देश किसी के बाप का नहीं है।
उन्होंने कहा कि लालू यादव ने लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोका था। अब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला महागठबंधन उसी तरह नरेंद्र मोदी का रथ रोकेगा। अगर ये लोग फिर से सत्ता में आ गए तो यह देश बर्बाद हो जाएगा।