महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभालने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे पहली बार अयोध्या के दौरे पर जा रहे हैं।वे रविवार (9 अप्रैल) को दिन में 12 बजे रामलला के दर्शन करेंगे। सीएम शिंदे के साथ 50 विधायक, 13 सांसद और कई नगर सेवक और कार्यकर्ता भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. एकनाथ शिंदे का अयोध्या दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब सुप्रीम कोर्ट का शिंदे समित 16 विधायकों की अयोग्यता पर किसी भी वक्त फैसला आ सकता है। सवाल ये है कि क्या उन्हें रामलला का आशीर्वाद मिलेगा?एकनाथ शिंदे अयोध्या में सरयू आरती में हाजिरी लगाने के बाद देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी लखनऊ में मुलाकात करेंगे।
सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में राजनीतिक चर्चा होने की उमीद है।उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के अयोध्या दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या का मार्ग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हमने ही दिखाया था। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे दो बार और आदित्य ठाकरे एक बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं। उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि प्रभु श्री राम का दर्शन करने वे भी जल्द अयोध्या जाएंगे, भगवान राम हम सबके हैं।सीएम एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे में केवल शिवसेना के विधायक ही नहीं बल्कि बीजेपी के भी कई विधायक सीएम के साथ अयोध्या पहुंच रहे हैं।
महाराष्ट्र में बीजेपी के संकटमोचक के तौर पर छवि रखने वाले देवेंद्र फडणवीस के करीबी मंत्री गिरीश महाजन, मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार, मंत्री रविंद्र चौहान भी अयोध्या में सीएम के साथ मौजूद रहेंगे. सूत्र बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेताओं से तालमेल कर एकनाथ शिंदे की छवि को हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर उत्तर प्रदेश में पेश करने की तैयारी के पीछे बीजेपी भी खड़ी दिखाई दे रही है।उद्धव ठाकरे गुट की ओर से चल रही शिव संवाद यात्रा के जवाब में एकनाथ शिंदे की पार्टी अयोध्या दौरे से शिवधनुष यात्रा की शुरुआत करेगी. बता दें कि, चुनाव आयोग में लंबी सुनवाई के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को चुनाव आयोग ने असली शिवसेना करार देते हुए पार्टी का चुनाव चिह्न धनुष बाण भी शिंदे के हवाले कर दिया था. पार्टी और चुनाव चिह्न मिलने के बाद पहली बार शिंदे अयोध्या पहुंच रहे हैं।