महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भ्रष्टाचार रूपी बीमारी’ का सफाया कर दिया है. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंबई में राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ में राष्ट्रध्वज फहराया. बाद में उन्होंने यहां अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ और बंबई उच्च न्यायालय में भी तिरंगा फहराया.‘मंत्रालय’ में दिए अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि कुशल शासन और देश के विकास पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार रूपी बीमारी का सफाया कर दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले जब सरकार लोगों को एक रुपये भेजती थी तो लाभार्थियों तक केवल 15 पैसे ही पहुंच पाता था. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) की मदद से अब पूरा एक रुपया लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचता है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है और भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने में राज्य एक हजार अरब डॉलर का हिस्सेदार होगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद फडणवीस यहां एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए चौबीसों घंटे, सातों दिन काम कर रही है.फडणवीस ने कहा, ”सरकार लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम करेगी. भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने में महाराष्ट्र एक हजार अरब डॉलर का हिस्सेदार होगा.” फडणवीस ने ड्यूश बैंक की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को देश में सबसे ठोस बताया गया है. डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था न सिर्फ ठोस बल्कि मजबूत भी होगी.देवेंद्र फडणवीस 32 (वीरता) पदक प्राप्त करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस, विशेष रूप से गढ़चिरौली पुलिस बल की भी सराहना की.फडणवीस ने इससे पहले संवाददाताओं से बात करते हुए समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की और ‘हर घर तिरंगा’ और ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान चलाने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र समाज के अंतिम व्यक्ति के सपनों को पूरा करेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।