देश की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दल अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए है। एक ओर जहां सभी विपक्ष दल एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने का कवायद में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं का दावा है कि विपक्षियों की गठबंधन का कोई असर नहीं होने वाला है। इसी कड़ी में भागलपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। दरअसल, जमालपुर से चलकर भागलपुर के रास्ते होकर हावड़ा जाने वाली सुपर एक्सप्रेस में गुरुवार से एलएलबी कोच लगने के बाद वह उस ट्रेन से हावड़ा रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने भागलपुर में नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाला है।

रेलवे स्टेशन पर उन्होंने मिडिया कर्मियों से बातचीत करी। इससे पहले सबौर के लोदीपुर और कुलपति पंचायत के ग्रामीणों से भी उन्होंने मुलाकात की। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडिया एलायंस से एनडीए का कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला एलाइंस का क्या हश्र होने वाला है। वह अभी से दिख रहा है। ममता राज का असर बिहार में दिखने लगा है। बिहार की महा गठबंधन सरकार भी लाठी और गोली दिखाने लगी है।उन्होंने कहा कि, बिहार की महा गठबंधन सरकार भी लाठी और गोली की सरकार बन गई है। बिजली की मांग करने वालों को गोली मारकर सहित कर देना कौन सा तरीका है? आम लोगों की आवाज को लाठी और गोली से दबाने की कोशिश हो रही है। कटिहार में जिस तरह युवाओं को शहीद किया गया यह सरकार पर सबसे बड़ा कलंक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *