2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में बड़ा फेरबदल हो चुका है. दिल्ली में शुक्रवार (29 दिसंबर) को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव रखा. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया. अब इसके बाद नीतीश कुमार जेडीयू के नए अध्यक्ष होंगे यह भी तय हो गया है. अब इस पर अलग-अलग पार्टी के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके जीतन राम मांझी ने भी इस पर बयान दिया है।दरअसल, एक तरफ जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बन गए हैं और पार्टी के नेता-कार्यकर्ता खुश हैं तो वहीं विपक्ष इस इस्तीफे का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री पर ही फोड़ रहा है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर हमला बोला. शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं.”वहीं दूसरी ओर ललन सिंह के इस्तीफे के बाद जैसे ही यह खबर सामने आई कि नीतीश कुमार अब पार्टी की कमान संभालेंगे तो यहां अबीर-गुलाल लगाते हुए कार्यकर्ता खुशी मनाने लगे. इतना ही नहीं बल्कि नारा लगाने लगे कि देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. अब आने वाले समय में देखना होगा कि इस बदलाव के बाद अब मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर किस तरह से रणनीति बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *