भारत में हुए जी 20 समिट की सफल मेजबानी से इस वक्त पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने सफल जी20 शिखर सम्मेलन 2023 का जश्न मनाया है और राष्ट्रीय राजधानी में लीडर्स समिट की मेजबानी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, शाहरुख खान सहित कई स्टार्स के नाम शामिल हैं।अक्षय कुमार ने भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य। एक ऐतिहासिक G20 Summit को चिह्नित करने का क्या शानदार तरीका है। भारत के नेतृत्व ने यह सिद्ध कर दिया है कि वसुधैव कुटुम्बकम नई विश्व व्यवस्था का यथार्थ है। वह भारतीय के रूप में गर्व महसूस कर रहे हैं।हम आज देशवासियों का मस्तक ऊंचा हो गया। धन्यवाद मोदी जी। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें दुनिया के टॉप पर महसूस कराया। जय हिंद, जय भारत।’वहीं अक्षय से पहले शाहरुख खान भी रविवार को जी20 को लेकर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। शाहरुख खान ने पीएम नरेंद्र मोदी का जी20 से वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए बधाई हो’बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी नव-स्थापित भारत मंडपम अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-कन्वेंशन सेंटर में हुई जी20 की 18वीं बैठक पर खुशी जताई और लिखा, ‘जी20.. भारत का गर्व। विश्व में सबसे आगे एक क्वांटम छलांग! भारत माता की जय।’
अनिल कपूर ने भी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जी20 शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व जबरदस्त सफल रहा है और मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दुनिया भर के लोगों के भविष्य के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई देना चाहता हूं।’वहीं, अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, G20 समिट के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार को और खासकर आपको बहुत बहुत बधाई। आपने 140 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। आपने सादगी, दृढ़ता और नम्रता से सबको दिखा दिया की कैसे अब भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत गरिमा, शालीनता और सटीकता के साथ आयोजित किया गया. हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराने के लिए धन्यवाद। जय भारत।