मायावती की पार्टी बसपा ने बड़ा एलान कर दिया है। बसपा ने कहा है कि आने वाले चुनाव में वह बिहार की सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी। बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने पटना पहुंचते ही यह एलान कर दिया। वहीं तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ऐसे खेल होते रहते हैं इसमें कोई नई बात नहीं है।दरअसल, नालंदा के राजगीर में बहुजन समाज पार्टी की तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा है कि इस बार बिहार की सभी सिटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी और चुनाव में शानदार जीत भी हासिल करेगी।
वहीं जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की तरफ से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दाखिल करने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय चार्जशीट को फाइल करना कोई नई बात नहीं है। चुनाव से पहले इस तरह के खेल होते रहते हैं। बीजेपी सारा खेल चुनाव के समय ही शुरू करती है। बीजेपी चुनाव के समय विपक्षी दलों पर दबाव बनाने के लिए ईडी, सीबीआई, आईआईटी का इस्तेमाल करती है लेकिन जनता सब जानती है। 2024 के चुनाव में बड़ा परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा।वहीं उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता से ज्यादा जरूरी है कि पार्टी में मजबूती बने रहे। साथ ही उन्होंने यूसीसी पर मायावती के रूख को भी बताया। रामजी गौतम ने कहा कि मायावती यूसीसी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जिस तरह से इसको मोदी सरकार देश में लागू करना चाहती है उसके समर्थन में नहीं हैं। बता दें कि रामजी गौतम राजगीर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे हैं। राजगीर में तीन हजार से अधिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।