लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी को पूर्वांचल में तगड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों का दावा है कि यूपी स्थित जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है. श्याम सिंह यादव ने दस जनपथ पर राहुल गांधी से मुलाकात की है. संसद भवन से ही श्याम सिंह यादव, राहुल गांधी के साथ बैठकर गए. दीगर है कि बीते साल 2022 में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भी श्याम सिंह यादव गए थे और वहां राहुल से मुलाकात की थी.भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने टिप्पणी भी की थी. उन्होंने कहा था यात्रा सद्भाव और विकास के लिए है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
इतना ही नहीं श्याम सिंह यादव के भारत जोड़ो यात्रा में आने पर राहुल गांधी ने बसपा सांसद को एक पत्र भी लिखा था. इसमें उन्होंने कहा का, “संसद के सदस्य के रूप में, आप भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की रीढ़ हैं और हमारे लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करते हैं.”BJP में भी जाने की थी अटकलेंइससे पहले श्याम सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने की अटकलें थीं. उन्होंने केंद्रीय बजट और यूपी सरकार के बजट की सराहना की थी।