मोतिहारी में बीजेपी नेताओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार के बयान से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, इस पर भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा है कि बीजेपी (BJP) के साथ पुराने संबंध हैं. इसमें गलत क्या है? कई ऐसे सीनियर लीडर हैं जो नीतीश कुमार के साथ थे. कई लोगों ने घर से बाहर नहीं करने के लिए नीतीश कुमार से आग्रह किया था. पहले स्वेच्छा से ये लोग घर (सरकारी आवास) खाली कर दें. नीतीश कुमार के बयान को तोड़ मरोड़ के बोल रहे हैं.विजय कुमार सिन्हा को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे उनमें गंभीरता नहीं हैं. उनके सवालों का हम जवाब नहीं देते हैं।

वहीं, गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हरेक पार्टी का दरवाजा खुला है. चारों हाथ से हर पार्टी नीतीश कुमार को लेने के लिए खुला है. सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य बिहार है. बीजेपी के दरवाजे पर जा कौन रहा है?हर पार्टी के लोग नीतीश कुमार को अपने ओर लेना चाहते हैं.मंत्री ने आगे कहा कि हमने विशेष राज्य का दर्जा मांगा था. नीतीश कुमार बिहार के लिए हमेशा प्रयासरत हैं. बीजेपी के जंगलराज वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार संरक्षित कोई क्राइम बिहार में नहीं हो रहा है. हम किसी भी हालत में एक्शन लेते हैं. क्राइम तो गुजरात में भी है. विपक्ष की भूमिका को बीजेपी निर्वहन कर रही है. वहीं, बीजेपी के द्वारा दिए जा रहे फलहार पर अशोक चौधरी ने कहा कि हम गंगा जमुना सरस्वती वाले लोग हैं. धर्म अपनाने की चीज है, अगर हमें लगेगा कि हम मस्जिद में भी जाए तो हम तीनों टाइम वहां जाएंगे. बीजेपी घृणित वाले लोग हैं. डेवलपमेंट को लेकर नीतीश कुमार से बीजेपी वाले क्लास लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *