बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कथित तौर पर रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड बताया है. इसको लेकर बिहार सहित पूरे देश की राजनीति गरमा गई है. वहीं, इसको लेकर पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं उनके बयान को महत्व नहीं देना चाहता. किसी को भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. शिक्षा मंत्री (Bihar Education Minister) क्या बोल रहे हैं और नहीं बोल रहे हैं उनके बयान पर नहीं जाना चाहता हूं. उनके बयान को तूल नहीं देना चाहता हूं.तेज प्रताप यादव ने कहा कि किसी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. धर्म के मामले में किसी को बोलने का अधिकार नहीं है. इंसान धर्म की जो बात करेगा, उसके साथ हम हैं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरा पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बिहार में दंगा फसाद करने आ रहे हैं. महागठबंधन सरकार के कामों में बाधा पहुंचाने बिहार आ रहे हैं. बिल्ली की तरह रास्ता काटने अमित शाह बिहार आ रहे हैं।
अमित शाह के बिहार आने से ‘इंडिया’ गठबंधन के वोट बैंक पर असर नहीं पड़ेगा.पर्यावरण मंत्री ने अमित शाह के दौरे पर कहा कि बिहार के साथ-साथ देश की जनता सब देख रही है. वहीं, अमित शाह के दौरे के महागठबंधन की मुश्किले पर उन्होंने कहा कि जो महादेव का भक्त है उनको क्या डर है. बता दें कि झंझारपुर के ललित कर्पूरी मैदान में शनिवार को आयोजित बीजेपी की विशाल जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हुए थे. इस दौरान महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश का स्वार्थ का गठबंधन है. लालू-नीतीश की सरकार में बिहार में हर दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बिहार जंगलराज की ओर जा रहा है।